समाधान दिवस पर फरियादी से की गई बदतमीजी

खबरें अभी तक। यूपी के जनपद बुलंदशहर की तहसील शिकारपुर में सोमवार को लगे समाधान दिवस में एक पीड़ित को जमानत के लिए लिपिक से वेरिफिकेशन के लिए हस्ताक्षर करवाने महंगे पड़ गए। दरअसल लिपिक ने एक हजार रूपये ना देने पर पीड़ित के साथ उसका गिरेबान पकड़कर बदतमीजी की है। लिपिक की बदतमीजी का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दे कि तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस लगाया गया जिसमें एक पीड़ित एक जमानत के लिये वेरिफिकेशन करानी थी। जिसको लेकर अन्य अधिकारियों के हस्ताक्षर किये गए थे उसके बाद 14 नंबर कमरा में बैठे राजस्व लिपिक से हस्ताक्षर करने को कहा तो लिपिक ने अगले दिन के लिये टरका दिया।

वहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है एक हज़ार रुपये की बात कही उसको सुनकर हम अपनी फाइल लेकर कमरे से बाहर निकलने लगे इस बात पर बाबू आग बबूला हो गया और पीड़ित का गिरेवान  पकड़कर मारपीट अभद्रता करने लगा। उसके बाद पीड़ित ने लिपिक की करतूत को समाधान दिवस में पहुच कर तहसीलदार को दिखाया।

लेकिन तहसीलदार ने भी बाद में बात करने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया और फरयादी को वहा से भेज दिया।