ओलंपिक संध्या में गुलदार को बनाया मैस्कॉट

खबरें अभी तक। उत्तराखंड ओलंपिक संघ 2018 के लिए गुलदार को आयोजन का मैस्कॉट बनाया गया है. ओलंपिक संध्या के कार्यक्रम में इस का विमोचन किया गया. जिला अधिकारी नीरज खैरवाल,भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता व उत्तराखण्ड ओलंपिक एसोसिएसन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व महासचिव डी के सिंह ने मेस्केट गुलदार से पर्दा हटा कर खिलाड़ियों को समर्पित किया. दुनिया का सबसे फुर्तीला प्राणी उत्तराखण्ड ओलंपिक 2018 के मेस्केट बनाया गया है.

उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि 12 सालों से उत्तराखंड में इस तरह के गेम के आयोजन नही हुये.. आयोजन का उद्देश्य है कि किसी भी खेल में फुर्ती की आवश्यकता होती है इसीलिए  उत्तराखंड ओलंपिक संघ 2018 गेम के लिए गुलदार को मैस्कॉट बनाया गया है ताकि प्रत्येक खिलाड़ी इस मेस्केट की तरह फुर्ती ला सके।