छठ पूजा :महिलाओ ने अस्त होते सूरज को अघ्र्य देख मांगी मनोकामनांए

खबरें अभी तक। मंगलवार को छठ पूजन बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंचकूला घग्गर नदी पर मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। जिनका पूर्वांचल एकता मंच एवं ऑल कांट्रेक्टर लेबर एसोसिएशन की ओर से पूर्व पार्षद गौतम प्रसाद, चंद्रशेखर, इंद्रजीत चौरसिया, ध्रुप, संजय, जगन्नाथ, गोमती प्रसाद एवं काशी ने स्वागत किया।

महिला ने अस्त होते हुए सूरज को अघ्र्य देकर मनोकामनाएं मांगी। पूर्व पार्षद हरेंद्र सिंह सैनी ने भी घग्गर घाट पर पहुंचकर लोगों को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी। हरेंद्र सैनी ने कहा कि इस पूजन में महिलाओं के लिए विशेष सामग्री मंगवाई जाएगी, जिससे वे अपने पतियों की लंबी आयु की कामना पूरी करती हैं। ऊर्जा का सबसे बड़ा स्त्रोत सूर्य है। इसी तरह पूर्व पार्षद हरेंद्र सिंह सैनी की ओर से इंदिरा एवं राजीव कालोनी में छठ पूजा बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।