अनुराग ठाकुर ने राफेल डील को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

खबरें अभी तक। हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने राफेल डील पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से की जा रही झूठी बयानबाजी को देश की साख को धूमिल करने का प्रयास बताते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी 60 वर्षों से झूठ बोलने की बजाय विकास करने पर ध्यान देती तो आज भारत एक विकसित देश होता.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए देश सर्वोपरि है, और हम राष्ट्रीय सुरक्षा और अस्मिता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. लेकिन इसके ठीक उलट कांग्रेस पार्टी के नेता खोखले दावों और झूठी बातों से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर देश की साख को गिराने का प्रयास करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि फ्रांस से राफेल डील देश की सुरक्षा संबंधी एक अहम सैन्य डील है,

जिसे लेकर शुरूआत से ही कांग्रेस पार्टी भ्रामक प्रचार और झूठी अफवाहें फैला रही है. राफेल लड़ाकू विमान बनाने वाली दसाल्ट, एविएशन कंपनी पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से लगाए गए आरोपों पर कंपनी के सीओ एरिक ट्रैपियर के स्पष्टीकरण ने राहुल गांधी को आईना दिखाने और उनके झूठ की पोल को खोलने का काम किया है.