हिमाचल में पुराने रीति रिवाजों के मनाई गई दीपावली

खबरें अभी तक। वैसे तो पहाड़ी क्षेत्रों में दीपावली 7 दिन तक मनाई जाती है. हर गांव के ग्रामीण अपनी अपनी पुरानी परंपराओं के साथ दीपावली का त्योहार मनाते हैं. जिसमें अपने पहाड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम पहाड़ी नाटी पहाड़ी नाटक रासे थौड़ा. इत्यादि कल्चर की प्रस्तुति अपने गांव में लोग दिखाते हैं. वही ऊंचे पहाड़ों पर बसा हावड़ा गांव जो सिरमौर का पहला ऐसा गांव जहां पर पहली बार दीपावली का त्योहार पुराने रीति-रिवाजों और मिट्टी के दिये जलाकर मनाई गई.

इस गांव की खास बात यह रही कि यहां पर दीपावली पहली बार मनाई गई और सांस्कृतिक संध्या और पहाड़ी कल्चर के प्रोग्राम का भी यहां पर आयोजन किया गया. जिसमें लगभग पंद्रह गांव के ग्रामीण देखने के लिए पहुंचे.