शक्तिपीठों के लिए भी अब शुरू होगी हेलि टैक्सी सेवा

खबरें अभी तक। मनाली-रोहतांग जॉय राइड के बाद हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग राज्य के शक्तिपीठों के लिए हेलिटैक्सी सेवा आरंभ करेगा. इसके लिए पर्यटन विभाग ने इच्छुक हवाई कंपनियों से आवेदन मांगे हैं. इसके तहत राज्य के चार बड़े शक्तिपीठों ब्रजेश्वरी कांगड़ा, ज्वालामुखी, चिंतपूर्णी और श्रीनयनादेवी के बीच हेलीटैक्सी सेवा आरंभ होगी.

देश की बड़ी हवाई कंपनियों ने चंडीगढ़ से उड़ान भर कर हिमाचल के देवी दर्शन का 11 हजार में प्रस्ताव दिया है. इसके लिए राज्य सरकार ने चिंतपूर्णी में हेलिपैड की संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी हैं. अन्य तीन शक्तिपीठों के समीप हेलिपैड की सुविधा मौजूद है. प्रदेश में जॉय राइड और हेलिटैक्सी सेवा आरंभ करने के लिए सरकार ने इच्छुक कंपनियों को न्योता दिया है.

इसके चलते देश-विदेश से 14 कंपनियां अपने लिखित आवेदन समेत शिमला पहुंची है. राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने इन कंपनियों के साथ अहम मंत्रणा की है. इस आधार पर ये प्रपोजल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भेजा जाएगा.