माध्यमिक पाठशाला के कार्यक्रम में गोविंद ठाकुर हुए शामिल

खबरें अभी तक। मंगलवार को वन, परिवहन और खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नग्गर के वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्यातिथि शिरकत की, जहां उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि माध्यमिक पाठशाला में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सांइस लैब बनाई जाएगी. जहां विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

इस अवसर पर ठाकुर ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने की नसीहत दी, उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ युवा पीढ़ी सकारात्मकता और राष्ट्र निर्माण के कार्यों की ओर अग्रसर होती है.

साथ ही उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए शिक्षक और अभिभावक विशेष ऐहतियात बरतें और बच्चों के अलावा स्कूल परिसर के आस-पास संदिग्ध लोगों पर भी कड़ी नजर रखें.