नशे के खिलाफ सख्त कानून बनाएगी जयराम सरकार

खबरें अभी तक। शिमला में ड्रग रैली के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने माना कि हिमाचल में नशा गांव-गांव तक पहुंच गया है और उससे निपटने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है. शिमला प्रेस क्लब की ओर से एन्टी ड्रग रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम मीडिया से रूबरू हुए जहां उनसे जब ये पूछा गया कि हिमाचल में शराब को बन्द करने के लिए सरकार क्या कोई कदम उठाएगी, तो इस पर सीएम सिर्फ जागरूकता और नशे पर चिंता जाहिर कर सवाल को टाल गए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब से भी बढ़कर दूसरे नशे का सेवन युवा पीढ़ी कर रही है जो उन्हें नशे का आदी बना रही है. वहीं मुख्यमंत्री ने भांग की खेती को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि इस पर सरकार कानूनी पक्षों का अध्ययन कर रही है उसके बाद ही प्रदेश में भांग की खेती को करने पर विचार या निर्णय किया जा सकता है, लेकिन जहां तक प्रदेश में नशे में सख्ती करने की आवश्यकता है उसको लेकर कानून को और सख्त करने पर सरकार काम कर रही है।