लगातार बर्फबारी से रोहतांग सुरंग के दोनों पोर्टल बर्फ से ढके

खबरें अभी तक। लगातार हो रही बर्फबारी से रोहतांग सुरंग के दोनों पोर्टल बर्फ से ढक गए हैं, हालांकि रोहतांग सुरंग के अंदर तापमान सामान्य है. लेकिन छोर के बाहर आते ही तापमान शून्य डिग्री से नीचे लुढ़क गया है. वही मौसम की इस करवट से कामगारों की दिक्कते भी बढ़ गई है. इस बार भी बीआरओ सर्दियों में दोनों ओर से रोहतांग सुरंग के कार्य को जारी रखेगा, बीआरओ ने हालांकि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सुरंग को 2019 के अंत तक देश को समर्पित करने की बात कही है. लेकिन निर्माण में जुटी स्ट्रॉबेग, एफकॉन और स्मेक कंपनी की माने तो अभी बहुत सारा काम करने को है.

इन दिनों खुदाई के साथ फिनिशिंग का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. बीआरओ रोहतांग सुरंग परियोजना के चीफ इंजीनियर चन्द्र राणा ने बताया कि. मंगलवार सुबह से रोहतांग सुरंग के दोनों छोर पर बर्फबारी हो रही है. दोनों पोर्टल बर्फ से ढक गए हैं, लेकिन सुरंग का कार्य जारी है.