निजी स्कूल से किराया वसूलने के लिए IIT मंडी प्रबंधन ने कमेटी का किया गठन

खबरें अभी तक। आरटीआई से हुए खुलासे के बाद और सुप्रीम कोर्ट के वकील की ओर से भेजे गए लीगल नोटिस के बाद. आईआईटी मंडी के प्रबंधन ने अपना बचाव करना शुरू कर दिया है. आईआईटी के विशाल भवन में चल रहे निजी स्कूल से किराया वसूलने के लिए आईआईटी प्रबंधन ने एक कमेटी का गठन किया है. चार सदसीय इस कमेटी में एक चेयरमैन और तीन सदस्य नियुक्त किए गए हैं. कमेटी के गठन की अधिसूचना 13 नवंबर को जारी की गई है.

यह कमेटी आईआईटी के भवन में चल रहे निजी स्कूल माईंड ट्री से किराया वसूलने संबंधी अपने सुझाव आईआईटी प्रबंधन को देगी. अप्रैल 2017 से चल रहे निजी स्कूल से कितना किराया वसूलना है और कब से इसकी वसूली करनी है. इन सभी बातों पर यह कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी. कमेटी को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. ताकि इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द आगे बढ़ाया जा सके.