सिरसा में बेटों से ज्यादा हुआ बेटियों का जन्म

खबरें अभी तक। सिरसा जिले में लिंग अनुपात में जोरदार सुधार देखने को मिला है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस बार बेटो से ज्यादा बेटियों ने जन्म लिया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार नवंबर महीने में 1000 लड़को के पीछे 956 लड़कियों ने जन्म लिया है जबकि जनवरी 2018 से अब तक का लिंग अनुपात का आंकड़ा 938 तक का आया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सिरसा लिंग अनुपात के मामले में प्रदेश में कई बार टॉप कर चुका है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि साल के अंत तक सिरसा लिंग अनुपात के मामले में एक बार फिर से टॉप करेगा। विभाग के अनुसार 2015 और 2016 में सिरसा ने लिंग अनुपात के मामले सिरसा जिला ने पूरे प्रदेश में टॉप किया था और पिछले साल चौथे स्थान पर रहा था।

विभाग को पूरी उम्मीद है कि सिरसा जिला एक बार फिर से अपनी बादशाहत बरकरार रखने की तैयारी में है।