सरकार के सफाई अभियान की उड़ी धजिया, जगह जगह फैला गंदगी का ढेर

खबरें अभी तक। केंद्र और प्रदेश की सरकार में भले ही सफाई अभियान पर जोर देती नहीं थक रही हों. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी ही सरकार के इस अभियान को पलीता लगाने में पीछे नहीं है.

दरसल शहर की गलियों से लेकर मुख्य चौराहों तक लगे गंदगी के ढेर इस बात को खुद बयां करते हैं की प्रशासन सफाई व्यवस्था को लेकर कितने सतरक है.हम आपको बता दे की नगर निगम ने खाली पड़ी  जमीन पर नगर परिषद में बोर्ड लगाकर साफ तौर पर चेतावनी भी दी हुई है कि.

यहां कूड़ा डालना मना है और कूड़ा डालने वालों पर 500 रुपये जुर्माना किया जाएगा. लेकिन इसका ना तो स्थानीय लोगों पर और ना ही नगर परिषद के कर्मचारियों पर कोई असर दिखाई दे रहा है. क्योंकि नगर परिषद के सफाई कर्मचारी ही आसपास का कूड़ा इकट्ठा करके यहां डाल रहे हैं.

वही इसे लेकर नगर परिषद प्रशासक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद के अधिकारियों को खासतौर पर निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि वे भी अपने घरों और प्रतिष्ठानों के आगे कचरे का एक डब्बा जरूर रखें. ताकि सरकार के इस अभियान को सफल बनाया जा सके.