पुरातत्व विभाग ने ताजमहल में नमाज पर लगाया प्रतिबंध

खबरें अभी तक। ताजमहल पर नमाज को लेकर लगातार विवाद हो रहा है. दरसल पुरातत्व विभाग रोज की नमाज पर प्रतिबंध लगा रहा है और मुस्लिम समाज जबरन नमाज पढ़ रहा है. इन सबके बीच एक आरटीआई  का जवाब शासिल हुआ है.

जिसके अनुसार ताजमहल पर नमाज के लिए आज तक कोई अनुमति ही नही ली गयी है. ताजमहल पर आज तक जो भी नमाज पढ़ी गयी हैं वो सब बिना अनुमति के पढ़ी गयी हैं. वहीं आरटीआई डालने वाले एक्टिविस्ट और इतिहासकार का कहना है कि.

ताजमहल पर बिना अनुमति नमाज पढ़ना गैरकानूनी है. और इस पर रोक लगनी चाहिए. वहीं आरटीआई के जवाब आने के बाद अब राष्ट्रीय बजरंग दल ने नमाज का विरोध करने. और अगर नमाज पढ़ी जाए तो उन्हें भी पूजा की अनुमति दी जाने की बात कही है. राष्ट्रीय बजरंग दल पुरातत्व विभाग का घेराव कर इस बारे में ज्ञापन देगा