इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का परिवहन मंत्री ने किया शुभारंभ

खबरें अभी तक। कुल्लु में बुधवार से शुरू हुए इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरुआत की गई. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में केरला से युवाओं ने भाग लिया है और नेहरू युवा केन्द के युवाओं के लिए ये कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें 15 दिनों तक केरला के कुछ युवा कुल्लु में कैम्प में रहेगे और दोनों राज्यो के युवाओं को आपस में एक दूसरे के संस्कृति को समझने और दूसरे राज्य से कुछ नया समझने में मदद मिलेगी.

इस मौके पर मौजूद मंत्री गोविंद ठाकुर का कहना रहा कि नेहरू युवा केन्द्र और भारत सरकार के खेल मंत्रालय के सौजन्य से यूथ एक्सचेंज इंटर स्टेट प्रोग्राम की शुरुआत की गई है, जहां पर हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवा क्लबों के साथ ही केरल राज्य से भी प्रतिभागी यहां पर भाग लेने आये हुए है. ये कार्यक्रम 27 नवबंर तक चलेगा. और इस तरह का कार्यक्रम देश की एकता और अखंडता के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है.