खतरे में सुल्तानपुर नेशनल पार्क का अस्तित्व

खबरें अभी तक। 26 जनवरी 2015 की परेड में जिस सुल्तानपुर राष्ट्रीय पक्षी उद्यान की झांकी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सामने प्रस्तुत कर खुद को पर्यावरण और पक्षी प्रेमी के तौर पर मोदी सरकार ने खुद को पेश किया था आज उसी सुल्तानपुर नेशनल पार्क का अस्तित्व बर्ड सेंचुरी के साथ लगती जमीनों में इलाको में धड़ल्ले से जारी अवैध कंस्ट्रक्शन के चलते खतरे में पड़ता जा रहा है. और सरकारी की अनदेखी ही कहेंगे, कि जहां पहले नेशनल पार्क का दायरा 5 किलोमीटर तक किसी भी तरह की कंस्ट्रक्शन के लिए प्रतिबंधित था.

वहीं इसका दायरा भी पहले घटा कर 500 मीटर और फिर 300 मीटर तक कर दिया गया….और इसी के चलते जो पक्षी उद्यान इस समय तक हज़ारों पक्षियों की चचाहट से गुलज़ार रहता था वही इस बार पक्षियों की संख्या में खासी कमी दर्ज की जा रही है.