रेवाड़ी में कैनाल नहर के पानी ने गांव की सारी फसल को किया तबाह..

खबरें अभी तक। रेवाड़ी में कैनाल नहर के पानी ने गांव की सारी फसल को तबाह करके रख दिया। गत दिवस रात के समय बांध उस समय टूटा जब गांव वाले गरही नींद में सो रहे थे। सुबह उठकर देखा तो सारा गावं जलमग्न हो चुका था। घरों से लेकर गलियों तक केवल पानी ही पानी था। जिसमें किसानों की 50 एकड़ से ज़्यादा फसल तबाह हो चुकी। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार यह किसानों की 50 एकड़ फसल को तबाह कर चुकी ये नहर महेंद्रगढ़ के सतनाली से होते हुए राजस्थान के माधोगढ़ तक जाती है। रेवाड़ी जिले के कोसली और महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली के सैकड़ों गांवों के किसानों को इसका लाभ होता है, किसानों का कहना है कि यह नहर पहले भी कई बार टूट चुकी है। लेकिन अभी तक ना ही इसकी रिपेरिंग हुई और ना ही किसानों की भरपाई के लिए उन्हें सरकार ने मुआवज़ा दिया है।

उन्होंने सरकार से फ़रियाद करते हुए उनकी बर्बाद हुई फ़सल के मुआवज़े की मांग भी की है। अब देखना होगा कि अपने आप को किसान हितैषी बताने वाली खटटर सरकार इन किसानों की फ़रियाद पर अमल करती है या फ़िर नाम मात्र दिखावा ही करेगी।