एक व्यक्ति तेंदुए की खाल समेत हुआ गिरफ्तार

खबरें अभी तक। नारकोटिक क्राइम कंट्रोल की फील्ड यूनिट ने देर रात एक व्यक्ति को तेंदुए की खाल समेत गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने ये कार्रवाई की. टीम के अनुसार शख्स को चंबा तीसा मार्ग पर भद्रंम के पास रेन शेल्टर में खाल समेत गिरफ्तार किया है. खाल को टीम ने वन विभाग की मौजूदगी में अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी के खिलाफ वन जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

दरअसल गुरुवार को एस-एन-सी-सी की फील्ड यूनिट की टीम ने देर रात नाके के दौरान भद्रम रेन शेल्टर पर एक व्यक्ति को हाथ में सफेद बैग लिए हुए संदिग्ध रूप में जाते हुए देखा था. शक के आधार पर जब टीम ने उसके हाथ में रखी सफेद बोरी को चेक किया तो उसमें से एक खाल बरामद हुई, जिस पर टीम ने वन विभाग को इसकी सूचना दी.

इस सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए की खाल की पहचान की. खाल की लंबाई करीब 7 फुट 10 इंच और चौड़ाई 5 फुट 3 इंच बताई जा रही है. आरोपी खरींदू गांव का रहने वाला है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।