पुल के निर्माण के चलते लोगों की बड़ी मुसीबत

खबरें अभी तक। मिर्ज़ापुर में इस बार शहर मुख्यालय को कछवा बाजार से जोड़ने वाले पीपा पुल के निर्माण न होने से लोगो की मुसीबत बढ़ गयी है. जिसकी वजह से भटौली गंगा घाट से हर रोज सैकड़ो लोग जिन्हें मुख्यालय आना होता है वो नाव से जान जोखिम में डाल कर गंगा पार करने को मजबूर है. दरसल एक ही नाव पर लोगो के साथ-साथ दर्जनों मोटसाइकिल लाद कर गंगा पार की जाती है.

दरसल घाट के पास समाजवादी पार्टी कि सरकार में तत्कालीन सीएम मुलायम सिंह ने 2006 में गंगा पार पक्का पुल बनवाने का शिलान्यास किया था. यह पुल पिछले 12 वर्षो से अभी तक निर्माणधीन है. पुल लगभग तैयार हो चुका है दिसम्बर 2018 में चालू करने की बात कर रहे. मगर विभागीय अधिकारियों की सुस्ती की वजह से अभी तक काम पूरा नही किया जा सका है.

पुल बनने की उम्मीद में ही हर वर्ष बनने वाला भटौली पीपा पुल बनाने के लिए सरकार ने पैसा नही दिया इस वर्ष. इसी के कारण लोगो को अब मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.