संसद में राम मंदिर निर्माण पर बने कानून : बाबा रामदेव

खबरें अभी तक। योगगुरू बाबा रामदेव ने सम्पूलर्णानंद संस्कृत विश्वहविद्यालय के कुलपति के घर पर बोलते हुए कहा की राम मंदिर बनाने के लिए सरकार संसद से कानून लेकर आए. रामदेव ने कहा कि अगर कोर्ट में मामला देरी से हो रहा है तो उसे कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण करना चाहिए और रास्ते के कांटो को हटाना चाहिए. राम मंदिर निर्माण में देरी करना सही नही है इससे साधु संतो के सब्र का बांध टुटेगा.

दरअसल बाबा रामदेव काशी में अपने प्रोडक्ट पतंजलि परिधान की शूटिंग के सिलसिले में थे. 25 तारीख को अयोध्याश में धर्म संसद के आयोजन पर रामदेव ने कहा कि धर्म संसद केवल संसद पर दबाव बनाने के लिये आयोजित की जा रही है क्योंकि असली काम तो संसद में ही होना है और संसद ही न्यायय का मंदिर है.