जयराम सरकार में मंत्रियों के लिए लाखों की गाड़ियां, लेकिन मरीजों के लिए एंबुलेंस नहीं!

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्रियों के लिए जहां पर 30-30 लाख की फॉर्चूनर गाड़ी खरीदी जा रही है वहीं जन कल्याण के लिए चलाई गई अटल योजना के अंतर्गत 108 एंबुलेंस बिना टायर के 15 दिनों से खड़ी है, मामला सिरमौर जिला के शिलाई लाधी बेल्ट के रौनहाट पीएचसी की एकमात्र 108 एंबुलेंस का है जो कि पिछले 15 दिनों से बिना टायर के खड़ी है. जिसके लिए वहां के स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों का कहना है कि सरकार के मंत्री अपना फायदा देख रहे हैं जबकि आम जनता की उन्हें कोई फिक्र नहीं है, 15 दिनों से बिना टायर के खड़ी एंबुलेंस के बिना लोग परेशान हो रहे हैं तथा स्वास्थ्य विभाग चुप है इससे सरकार के दावों की पोल खुल रही है लेकिन हद इस बात की है कि अभी तक इतने दिनों तक इन एंबुलेंस का टायर क्यों नहीं बदला गया है जबकि सरकार अपने मंत्रियों के लिए तो नई नई गाड़ियां खरीद रही है.