तमिलनाडु के तटीय इलाकों पर गाजा चक्रवात ने दी दस्तक

खबरें अभी तक। गाजा चक्रवात को गंभीरता से लेते हुए तमिलनाडु सरकार ने प्रशासन की सुरक्षा को पुख्ता रखने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु के तटीय इलाकों पर गाजा चक्रवात दस्तक दे दी है। साथ ही इस चक्रवात के कारण तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश शुरू हो गई है।मौसम विभाग की चेतावनी के बाद दक्षिण तमिलनाडु तट पर हजारों बचावकर्मी मुस्तैद खड़े हैं।

वहीं, 63 हजार से अधिक लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गाजा चक्रवात तमिलनाडु में आज रात कभी भी दस्तक दे सकता है। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने लोगों को 164 शिविरों में शिफ्ट किया है।