पंचकूला में छाया मक्खियों का कहर, कीटनाशकों का भी नहीं है असर

खबरें अभी तक। पंचकूला जिला के रायपुरानी – बरवाला ब्लॉक के गांव हरयोली, हरिपुर मौली,कजमपुर,टोड़ा, में मक्खियों की बढ़ती संख्या एक विकराल रूप धारण कर चुकी है. मक्खियों की समस्या क्षेत्र के लोगो के लिए अभिशाप बनकर लोगो के पीछे पीछे मंडराने लग गयी है. बरवाला और रायपुर रानी खण्ड को उत्तर भारत की सबसे बड़ी पॉल्ट्री बैल्ट कहा जाता है. लेकिन आस पास के लोगो और ग्रामीणों का जीना दुष्वार हो रखा है.

वहीं मक्खियों को दूर भगाने के लिए लोग कई तरह के कीट नाशकों का प्रयोग कर रहे है. पर ये कीटनाशक मक्खियों पर कम लोगो के स्वस्थ को बिगाड़ने पर ज्यादा असर कर रहे है. स्थानीय लोगो का  कहना है कि मखियो की समस्या के चलते उनके यहाँ लड़के -लड़कियों के रिश्ते भी बहुत कम आते है. और ऐसी ही समस्या रही तो में रिश्ते आने बंद हो जायेगे.