चीनी मिल और गन्ना किसान ने प्रबंधन के खिलाफ निकाला बड़ा मोर्चा

खबरें अभी तक। रुड़की का उत्तम चीनी मिल और गन्ना किसान अब आमने सामने आ गए हैं.. लिब्बारेहड़ी गन्ना समिति में  किसानों ने  उत्तम चीनी मिल प्रबंधन  के  खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है.. गन्ना किसान समिति के चैयरमैन कुलदीप चौधरी पर हुए मुकदमे से बेहद नाराज़ हैं.. चैयरमैन कुलदीप चौधरी ने कहा कि मिल प्रबंधन उनके खिलाफ बड़ी साजिश कर रहा है उनपर झूठा  मुकदमा दर्ज कराया गया है और उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है.

जबकि गन्ना मिल प्रबंधन फ़र्ज़ी पर्चियां जारी कर किसानों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि  गन्ना समिति और चीनी मिल प्रबंधन आपस मे मिल चुके हैं और इनकी सांठगांठ से गन्ना किसानों को भारी नुकसान पहुंच रहा है. चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 22 नवम्बर को भारी संख्या में गन्ना किसान प्रदेश के गन्ना मंत्री से मिलकर गन्ना माफियाओं की शिकायत करेंगे. कुलदीप चौधरी ने कहा कि गन्ना पर्ची में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है जिसे गन्ना किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.