सबसे तेज चलने वाली T18 ट्रेन ट्रायल के लिए पहुंची

खबरें अभी तक। भारतीय रेल लगातार बदलाव कर रही है और सुविधाओं को अधिक बेहतर बनाने के लिए लगातार नए प्रयास कर रही है. देश की सबसे तेज चलने वाली अत्याधुनिक T 18 ट्रेन अपने ट्रायल के लिए पहुंच गई है. यह ट्रायल रविवार को मुरादाबाद से सहारनपुर तक होने वाला है. ट्रायल के लिए आरडीएसओ की टीम मुरादाबाद पहुंच गई.

तमाम तकनीकी परीक्षण के बाद ट्रेन को ट्रैक पर उतारा जाएगा. इस ट्रेन को मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है. इसके देश के अलग-अलग हिस्सों में ट्रायल होंगे.  ट्रेन को चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) में तैयार किया गया है। टी-18 फिलहाल रेलवे के शोध संस्थान RDSO के अधीन है और आरडीएसओ के अधिकारी ही आधुनिक मशीनों व तकनीक के माध्यम से इस गाड़ी का परीक्षण करेंगे.

ट्रेन को पहले 30 किलोमीटर प्रति घंटा, उसके बाद 60, 90 और फिर 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रायल लिया जायेगा. ट्रेन में यात्रियों की सहूलियत के लिए वाई-फाई, मनोरंजन के साधन के साथ ही इसकी सीट 360 डिग्री पर घूम सकेगी। दरवाजे ऑटोमैटिक हैं जो ट्रेन चलने और रुकने पर बंद और खुलेंगे। अंदर और बाहर सीसीटीवी भी लगे हैं।