निजी स्कूलों से प्रतिस्पर्धा करेंगे सरकारी स्कूल

खबरें अभी तक। प्रदेश के निजी सकूलों में शिक्षण व्यवस्था से कॉम्पिटिशन करने के लिए अब सरकार ने अपने टीचर्स को भी मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है। टीचिंग की नई नई तकनीकों से सरकारी अध्यापको को रूबरू करवाया जाएगा। इसी को लेकर बिलासपुर में सरकारी टीचर्स की एक छह दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमे जिला भर के सरकारी टीचर्स भाग ले रहे हैं और टीचिंग के नए टिप्स सीख रहे है। इस कार्यशाला में टीचर्स को नवीन तकनीक के साथ साथ मॉडर्न स्किल्स भी सिखाये जा रहे हैं।

प्रोग्राम ऑफीसर राजेश गर्ग ने वताया की इन छः दिवसीय कार्यशाला में बिललासपुर सदर के 150 अध्यापक भाग ले रहे है जिन्हें टीचिंग स्किल्स का प्रशिक्षकन दिया जा रहा है।