सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शपथ-ग्रहण समारोह, महिला डांसर का प्रदर्शन

खबरें अभी तक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय गैर शिक्षक कर्मचारियों का शुक्रवार को राधाकृष्णन सभागार में शपथ-ग्रहण समारोह था। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर महिला डांसर व गायकों को आमंत्रित किया । महिला डांसर ने जिस तरह का डांस मंच पर किया, उसको लेकर वहां मौजूद कुछ अधिकारी तो हैरत पर पड़ गए। लेकिन कुछ कर्मचारी ऐसे थे, जो महिला डांसर के साथ न केवल झूमते दिखे बल्कि उनपर खूब रुपये भी लुटाए। विश्वविद्यालय में इस तरह का शायद पहला कार्यक्रम था, जिसमें गरिमा के वितरित महिला डांसर ने प्रस्तुति दी है।

एमडीयू की हाल ही में गैर शिक्षक संघ के पदाधिकारी निर्वाचित हुए थे। संघ की तरफ से राधाकृष्णन सभागार में शपथ-ग्रहण समारोह आयोजित किया। समारोह को मनोरंजक बनाने के उद्देश्य से महिला डांसर को बुलाया गया। लेकिन महिला डांसर ने जिस का डांस किया, उसकी उम्मीद शायद सभागार में मौजूद कर्मचारियों को भी नहीं थी। कई कर्मचारी तो अपने परिवार के साथ समारोह में पहुंचे थे, जो वहां असहज नजर आएं। इतना ही नहीं कुछ अधिकारी वहां से बहाना बनाकर खिसकना शुरू हो गए। लेकिन कुछ कर्मचारियों ने महिला डांसर के ठूमकों के साथ ही थिरकना शुरू कर दिया। कुछ कर्मचारी डांसर को मंच पर जाकर रुपये भी दे रहे थे। काफी देर तक मंच से इस तरह से प्रस्तुति की गई।