प्राथमिक विद्यालयों में नहीं है शौचालय की व्यवस्था

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक तरफ स्वच्छता अभियान चलाकर गांव-गांव, घर-घर और खासकर बच्चों के शिक्षण संस्थानो में शौचालय का निर्माण करवा रहे हैं.. मगर बाराबंकी नगर में एक ऐसा प्राथमिक स्कूल है.. जिसमें बच्चे पढ़ाई करते समय शौंच के लिए अपने घर जाते हैं.. और यहां पर तैनात शिक्षिका पडोसी के घर जाती हैं.

यह स्कूल सिर्फ एक कमरे में संचालित होता है. और स्कूल में कुल 61 बच्चे अध्ययन करते हैं.. अधयापक के नाम पर यहां सिर्फ एक शिक्षिका है और वह पढ़ाने के लिए कभी आती ही नहीं हैं.. वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह मामला हमारे संज्ञान में आज ही आया है. और इस मामले की जांच करवा कर उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी.