IPL-2019 के लिए खिलाड़ियों की बोली की तारीख का हुआ ऐलान, इस बार देश से बाहर हो सकता है IPL?

ख़बरें अभी तक। IPL यानि इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होने जा रही है। जिसकी घोषणा बीसीसीआइ ने की है. जो सिर्फ एक दिन की होगी. वहीं इस बार बोली के आयोजन स्थल में भी बदलाव किया गया है. जो अब बेंगलुरू की जगह जयपुर में होगी।

इस बार सिर्फ 70 खिलाड़ियों को नीलामी में जगह दी गई है जिसमें 50 भारतीय और 20 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आठ टीमों के पास नीलामी में बोली लगाने के लिए कुल 145 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि है।

वहीं इस बार 2019 में आम चुनावों को देखते हुए IPL को देश से बाहर शिफ्ट करने पर भी मंथन चल रहा है. भारत के बाहर जिन दो देशों के नाम सामने आए है उनमें साउथ अफ्रीका, या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का नाम सामने आ रहा है.