पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

खबरें अभी तक। जनपद मुरादाबाद में पिछले एक महीने में हुई लूट-डकैतियों की घटनाओं के बाद से सकते में आई मुरादाबाद पुलिस अब एक्शन के मूड में दिख रही है, पिछले दो तीन दिन में ही कई बदमाशो को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार जर चुकी हैं , ताजी घटना उस समय सामने आई जब कटघर पुलिस टीम राम गंगा पुल क्षेत्र में पैट्रोलिंग कर रहीं थी , पुलिस को उसी समय दो सन्दिग्ध नजर आए।

जब पुलिस ने इन्हें रोककर पूछताछ करनी चाही तो , दोनों ने अवैध हथियारों से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और जंगल की तरफ भागने लगे , पुलिस ने भी बचाव करते हुए फायरिंग कस जवाब दिया , और घेराव करते हुए दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया , इस मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशो के पैर में गोलियों लगी हैं , पुलिस ने दोनों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया ,जँहा पर दोनों आरोपियों का इलाज चल रहा हैं.

इस मुठभेड़ की सूचना पर एस पी सिटी अंकित मित्तल भी घटना स्थल ओर पहुँच गए, और पूरी घटना की जांच पड़ताल करते हुए बताया की पकड़े गए आरोपियों में एक तो थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चक्कर की मिलक का सलमान है, और दूसरा बदमाश कांठ थाना इलाके का आफ़न उर्फ अफ्फान हैं, इन दिनों आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज हैं ,और हाल ही में हुई ख़्वाजनगर कि वारदात के बाद से पुलिस को इन दोनों आरोपियों की तलाश थी, पुलिस ने इनके पास से दो देसी तमंचे भी बरामद किए हैं.