खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी, अनिल विज ने दिए संकेत

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में नौकरी की आस लगाए बैठे खिलाड़ियों को सरकार जल्द ही नौकरी देने वाली है. जहां 50 वर्ष की उम्र वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है, वहीं लगभग 300 पदक विजेता खिलाड़ियों को भी नौकरी देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

बता दें कि ये खिलाड़ी पिछले काफी समय से नौकरी की आस लगाए बैठे हैं। सरकार के कार्यकाल में अभी तक सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही नौकरी मिली है। वहीं खेल मंत्री अनिल विज ने बताया कि खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों की नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसके चलते शीघ्र ही खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में बैठक हो चुकी है, जिस आधार पर खिलाड़ियों को और अधिक प्रतीक्षा नहीं करनी होगी।