पूर्व मंत्री कृपा राम पूनिया ने बीएसपी को अलविदा कहा, दुष्यंत की पार्टी में शामिल होंगे

ख़बरें अभी तक। बीएसपी के वरिष्ठ नेता और देवीलाल सरकार में उद्योग मंत्री रहे चौधरी कृपा राम पूनिया ने बीएसपी को अलविदा कह दिया है। शनिवार को उन्होने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीएसपी छोड़ने का ऐलान किया वहीं हरियाणा बीएसपी के नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए।

शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कृपा राम पूनिया ने बताया कि कुछ स्वयंभू नेता पार्टी को डुबोने का काम कर रहे हैं। उन्होने कहा का हरियाणा बीएसपी के नेताओं ने पार्टी को बहुत नुकसान पहुंचाया है और वो अपनी कार्यप्रणाली की बदलने को तैयार नहीं है।

उन्होने कहा कि हरियाणा बीएसपी के कुछ स्वयंभू नेताओं ने बसपा सुप्रीमो मायावती को धोखे में रखा है और पार्टी की डुबोने का काम किया है। उन्होने कहा कि हरियाणा में इन नेताओं ने बीएसपी के वोट बैंक को खत्म कर दिया है।

कृपा राम पूनिया ने किसी दल में जाने का ऐलान अभी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि आज होने वाली दुष्यंत चौटाला की नई पार्टी में वो शामिल हो सकते हैं।