स्मॉग के साए में दिल्ली, सांस लेना भी हुआ मुश्किल

खबरें अभी तक। दिल्ली और आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है,,,एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 260 तो पीएम 10 का स्तर 258 रहा. जिसे खराब माना जाता है. इससे पहले रविवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रदूषण मॉनिटरिंग स्टेशन में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में 374 इंडेक्स वैल्यू दर्ज हुई..ये शनिवार की तुलना में काफी ज्यादा है.

शनिवार को इंडेक्स वैल्यू 347 दर्ज हुई थी..मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अभी हवा की रफ्तार बेहद कम है..साथ ही नमी का स्तर ज्यादा दर्ज हो रहा है…तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है.