खेलो इंडिया चैंपियनशिप में 14 साल की ज्योति यादव ने बनाई जगह, उठाएगी 1 क्विटंल का भार

ख़बरें अभी तक। नेशनल खेलो इंडिया चैंपियनशिप में 14 साल की ज्योति यादव ने टॉप 8 में जगह बना ली है। वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में वे एक क्वीटंल से ज्यादा का भार उठाएंगी। खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले साल खेलो इंडिया योजना की शुरुआत की थी।

पुणे में खेलो इंडिया प्रतियोगिता का जनवरी में आयोजन किया जाएगा। जीतने वाले खिलाड़ी को केंद्र सरकार की ओर से 5 वर्ष के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी। 4/8 मरला गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल में 10वीं क्लास में पढ़ने वाली ज्योति ने एक साल पहले ही वेटलिफ्टिंग की प्रैक्टिस शुरू कर यह मुकाम हासिल किया है। 14 दिसंबर से नागपुर में होने वाली ओपन यूथ नैशनल चैंपियनशिप में भी उनका चयन हुआ है। कोच सुरेश शर्मा ने बताया कि ज्योति ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया।