भारत में लॉन्च हुआ Nokia 8.1, जिसकी बैटरी चलेगी 2 दिन तक

ख़बरें अभी तक। भारत में लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन Nokia 8.1, एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 8.1 लॉन्च किया है. बता दें कि Nokia 8.1 की कीमत 26,999 रुपये है और इसकी बिक्री भारत में 21 दिसंबर से शुरू होगी. कंपनी ने इस फोन को पिछले हफ्ते दुबई में लॉन्च कर दिया था. इस फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी है, जिसके लिए कंपनी का दावा है कि दो दिन चलेगी. बता दें कि एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने हाल ही में इस स्मार्टफोन को चीन में Nokia X7 के नाम से लॉन्च किया है.

Nokia के इस फोन में 6.18 इंच Pure डिस्प्ले IPS LED panel है, जिसका रिजोल्यूशन 2246×1080 पिक्सल और एस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है. स्मार्टफोन में Qualcomm’s Snapdragon 710 SoC के साथ Adreno 616 GPU दिया गया है.स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा के साथ Zeiss optics, 18W फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी, स्नैपड्रैगन 710SoC, 6.18इंच प्योरव्यू डिस्प्ले के साथ HDR10 सपोर्ट है. भारत में यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9.0 Pie आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आ सकता है.

Nokia 8.1 के कैमरे की बात करें तो इसके रियर में 12 मेगापिक्सल+13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.भारत में इस फोन को 4जीबी रैम/6जीबी रैम के साथ 64जीबी/128जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है. माना जा रहा है कि भारत में इस फोन की कीमत मिड रेंज से थोड़ी ज़्यादा होगी जो कि 30,000 रुपये के आसपास हो सकती है.