ऑनलाइन बिकने वाली दवाओं पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, कहा सेहत से कोई खिलवाड़ नहीं

ख़बरें अभी तक। दिल्ली हाईकोर्ट ने देशभर में ऑनलाइन बेची जा रही दवाईयों की कंपनियों पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को आदेश दिया है कि वह दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगा दें।

बता दें कि डर्मेटोलॉजिस्ट जहीर अहमद की तरफ से लगाई गई याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए यह फैसला लिया है। कोर्ट ने कहा है कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता और इस पर तुरंत लगाम लगाने की जरूरत है।

याचि ने कोर्ट में कहा था कि हर रोज लाखों लोगों द्वारा ऑनलाइन दवाईयां मंगवाई जाती हैं। डॉक्टर की प्रिसक्रिप्शन के बिना ही ऑनलाइन दवाईयां बेची जा रही हैं। इस पर हाईकोर्ट ने सख्त कार्रवाई करते हुए अब ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगा दी है।