ग्रामीण उत्थान-भारत निर्माण संगठन ने दिया एक दिन का सांकेतिक धरना

ख़बरें अभी तक। रेवाड़ी। किसानों की समस्याओं, मांगों और उनकी अनदेखी को लेकर ग्रामीण उत्थान-भारत निर्माण संगठन ने आज रेवाड़ी में लघु सचिवालय के बहार एक दिन का सांकेतिक धरना दिया। संगठन ने किसानों के समस्याओं और उनके समाधान की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त को एक 18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण उत्थान भारत निर्माण संगठन के संयोजक मेजर टीसी राव के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने सरकार प्रशासन को इसके लिए 15 दिन का समय दिया गया है यदि मांगें नहीं मानी गयी तो एक जनवरी से दोबारा धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया जायेगा।

संगठन नेता मेजर टीसी राव ने पत्रकारों को बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर आज ज्ञापन दिया गया है ज्ञापन में आवारा पशु जो खेतो में फसलों और मवेशियों को नुकसान पहुंचाते है उनसे निजात दिलाई जाये, ट्यूबवेल पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाये, ट्रैक्टर जो किसानों के लिए खेती बाड़ी का प्रमुख साधन उसे एनसीआर में एनजीटी के तरफ से बैन किया गया है उसे हटाया जाये, किसानों को बोनस मिले, कृषि यंत्रो से जीएसटी हटाने समेत 18 मांगों का एक मांग पत्र दिया गया। ज्ञापन देने वालो में मेजर टीसी राव, वेदप्रकाश विद्रोही समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।