कल होने वाले निगम चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीन सौंपी गई

ख़बरें अभी तक। रोहतक शहर की नई सरकार बनाने की तैयारी प्रशासन ने कर ली है, निगम चुनाव के लिए कल होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीने सौंप दी गई हैं। जो शाम तक पोलिंग स्टेशनों पर पहुंच जाएगीं। चुनाव के लिए जिला जाट शिक्षण संस्था के मैदान में प्रशासन ने सभी कर्मचारियों को दिशानिर्देश जारी किए हैं। 22 पार्षद व मेयर के चुनाव के लिए लगभग 1500 पुलिस कर्मी व 10 डीएसपी ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है। शहर में नाकेबन्दी कर दी गई है। 257 बूथ में से 135 अति संवेदनशील हैं। जिसे लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।

जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र हुड्डा ने बताया कि लोग बिना किसी दबाव के मतदान करें, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेयर के लिए अलग से ईवीएम मशीन है और पार्षद के लिए अलग से ईवीएम मशीन है। मतदाता एक ही समय में दोनों पदों के मतदान कर सकता है। जितने भी अति संवेदनशील बूथ हैं उनके लिए अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है।