संजौली कॉलेज में प्रोफेसर द्वारा की गई छात्र की पिटाई का मामला

ख़बरें अभी तक। शिमला: संजौली कॉलेज में प्रोफेसर द्वारा की गई छात्र की पिटाई के मामले में एचपीयू के कुलपति आचार्य सिकंदर कुमार ने कहा है कि छात्र की पिटाई करना गलत है। कुलपति ने कहा है कि अगर बच्चे ने बदतमीजी की थी तो अध्यापकों का फर्ज बनता है कि बच्चे को बात करके और प्यार से समझाना चाहिए था न कि उस पर हाथ उठाना चाहिए था। छात्रों के साथ इस तरह का व्यवहार सही नहीं है। मामले को लेकर अगर उनके पास कोई शिकायत आती है तो इसकी जांच की जाएगी और आरोपी अध्यापकों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

गौरतलब है कि गुरुवार को संजौली कॉलेज के ब्वॉयज छात्रावास में खाने को लेकर छात्रों और प्रोफेसरों के बीच बहस हो गई थी, जिसमें से एक प्रोफेसर ने छात्र को बुरी तरह से पिटाई कर दी थी, जिसके विरोध में छात्रों ने बीते कल भी कॉलेज परिसर में धरना-प्रदर्शन किया और अध्यापक के खिलाफ उचित कारवाई करने की मांग की है। मामले को लेकर पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज कर दी है और छानबीन की जा रही है।