हिमाचल: स्वास्थ्य व पशुपालन मंत्री देंगे कुल्लू को कई सौगातें

ख़बरें अभी तक। जिला कुल्लू के कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में आने वाले दिनों में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार और पंचायती राज एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर जनता को कई सौगातें देंगे। वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कुल्लू दौरा भी प्रस्तावित है। कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री का कुल्लु दौरा 18 दिसम्बर को प्रस्तावित था। लेकिन शिमला में आयोजित एक बैठक के कारण अव वो 29 दिसम्बर को कुल्लू पहुंचेंगे। स्वास्थ्य मंत्री कुल्लू में कई सरकारी योजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ करेंगे। वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर 20 को कुल्लू आने वाले थे। जो अब 22 को कुल्लू आएंगे। महेश्वर सिंह ने कहा कि मंत्री मणिकर्ण में वेटनरी अस्पताल की आधारशिला रखेंगे और उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को सामान वितरित किया जाएगा।

वहीं उसके बाद वो कसोल में वेटनरी अस्पताल के लिए जगह का निरीक्षण व ढनाली में वेटनरी अस्पताल का शिलान्यास करेंगे। वहीं, 23 दिसम्बर को भुंतर में कुल्लू विकास खण्ड की पंचायतो के प्रतिनिधि से पंचायतों की समस्या व नई पंचायत बनाने के बारे में चर्चा की जाएगी। उन्होंने खाकी पिछले 10 सालों से कुल्लू में कोई नई पंचायत नहीं बनी है और उस सम्मेलन में कुछ नई पंचायतो के गठन का समय देने के बारे में भी मंत्री के समक्ष चर्चास की जाएगी। वहीं, इस सम्मेलन में पंचायत प्रतिनिधि पंचायत के कार्यो में पेश आज रही समस्या को मंत्री के समक्ष रखेंगे और कुल्लू विकास खण्ड का 2 भागो में वितरण करने बारे भी चर्चा की जाएगी। पूर्व विधायक ने कहा कि सम्मेलन में पंचायतों में सचिव के तबादले के लिए भी स्थाई नीति की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम का कुल्लू दौरा भी 24 दिसम्बर को प्रस्तावित है और जल्द इसका भी अंतिम निर्णय आने वाला है। मुख्यमंत्री लगघाटी का दौरा करेंगे और सड़क का शिलान्यास भी किया जाएगा।