पहली बार गठबंधन के बाद इनेलो की रैली में शामिल होंगी मायावती, अभय चौटाला ने दी जानकारी

ख़बरें अभी तक। दुष्यंत चौटाला की जींद रैली के बाद से इनेलो भी फरवरी में रैली करने जा रही है. पिछली रैली जो गोहाना में हुई थी जिसमें ओम प्रकास चौटाला मे तो शिरकत की थी लेकिन मायावती रैली में नहीं आई थी. लेकिन अब इनेलो-बीएसपी की तरफ से 17 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती शिरकत करेंगी। यह बात सिरसा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह सिंह चौटाला ने कही। उन्होने बताया कि 17 फरवरी को इनेलो की तरफ से एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें बसपा सुप्रीमो बहन मायावती विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगी वहीं इस रैली में इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला भी आएंगे।

अभय सिंह चौटाला ने बताया कि 17 दिसंबर को इनेलो-बसपा जन अधिकार यात्रा उनके ऐलनाबाद हलके में पहुंचेगी । इस दिन ऐलनाबाद हलके में एक बड़ी जनसभा की जाएगी। उन्होने बताया कि इनेलो बसपा 1987 का इतिहास दोहराएगी और हरियाणा में इनेलो-बसपा की सरकार बनेगी और केंद्र में बहन मायावती प्रधानमंत्री बनेगी।