महिला एंकर राधिका कौशिक की मौत की गुत्थी तीन दिन में सुलझ सकती है, पुलिस ने किया दावा

ख़बरें अभी तक। नोएड़ा के सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष फॉरेस्ट सोसायटी की चौथी मंजिल से गिरकर महिला एंकर राधिका कौशिक की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है. इसके लिए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ फ्लैट में जाकर क्राइम सीन को दोहराया। पुलिस के अनुसार, घटना के समय साथ रहे आरोपी एंकर राहुल अवस्थी की बातों को सुनकर पुतले को राधिका का रूप देकर उसे कई तरह से चौथी मंजिल से नीचे फेंका गया। इस दौरान राधिका के परिजन और उसकी दोस्त भी थी। करीब तीन घंटे तक क्राइम सीन को दोहराया गया। जिसकी रिपोर्ट तीन दिनों में आ जाएगी। इसके बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं सोसायटी के गार्डों से दोबारा पूछताछ की गई साथ ही राहुल अवस्थी को भी मौके पर ले जाया गया।

बता दें कि राधिका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई। इसमें चोट लगने से मौत की बात कही गई है। राधिका के सिर में अंदरूनी चोट के अलावा पसलियां, पैर, कमर और हाथ में फैक्चर होने की बात सामने आई है। इसके अलावा राधिका के लंग्स भी फट गए थे। पुलिस ने राधिका का विसरा सुरक्षित रख लिया है।