नेशनल लेवल पर चयनित लड़कियों का 6 दिवसीय कैम्प शुरू

ख़बरें अभी तक। हरियाणा की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं बेटियों ने खेलों के माध्यम से हरियाणा को इतने मेडल दिलाए हैं जिससे अब मां बाप खेलों के क्षेत्र में भी अपनी बेटियों का भविष्य सुरक्षित मानने लगे हैं यह बात हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव बिजेंद्र लोहान ने नेशनल वॉलीबॉल कैंप के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही, उन्होंने कहा कि अगर सरकार खेल नर्सरिया और गांव में स्टेडियम का भी निर्माण करवा दे तो सबसे ज्यादा मेडल हरियाणा की बेटियां हरियाणा को लाकर देंगी.

इस दौरान उनके साथ नारनौद थाना प्रभारी उदय भान सहित अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद थे गांव मोठ के सरस्वती इंटरनेशनल स्कूल में सात दिवसीय नेशनल वालीबॉल कैंप का आयोजन शुभारंभ हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव बिजेंदर लोहान व नारनौल थाना प्रभारी उदय भान गोदारा ने किया इस दौरान सभी खिलाड़ी लड़कियों को अच्छी ट्रेनिंग लेने की का सुझाव दिया वहीं प्रदेश के लिए ज्यादा से ज्यादा मैडल लाने की अपील भी की हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव विजेंद्र लोहान ने बताया कि वालीबॉल के खेल में और ज्यादा निपुणता लाने के लिए नेशनल स्तर पर चयनित हुई.

लड़कियों का कैंप गांव मोठ के स्कूल में लगाया जा रहा है जिसमें वॉलीबॉल के बड़े से बड़े कोच के द्वारा लड़कियों को कोचिंग दी जा रही है, वहीं लड़कियों में भी कोचिंग लेने के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं ने मिलने के बावजूद भी हमारी बेटियां बहुत ज्यादा मेडल हरियाणा की झोली में डालने का काम कर रही हैं उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अगर सरकार ग्रामीण स्तर पर खेल नर्सरी शुरू कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं व प्रत्येक गांव में खेल स्टेडियम शुरू कर दे तो ओलंपिक खेलों में भी सबसे ज्यादा मेडल हरियाणा के खिलाड़ी लाने का काम करेंगे उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार तुरंत प्रभाव से खेल नर्सरिया व स्टेडियम बनाने का काम करें।

थाना प्रभारी उदय भान गोदारा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल युवा लड़के और लड़कियां ज्यादातर समय मोबाइल के इस्तेमाल में लगाते हैं जिससे उनके समय वह उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ होता है जो बच्चे खेलों के क्षेत्र में अपना उज्जवल भविष्य बनाना चाहते हैं वह हरियाणा के लिए मेडल लाना चाहते हैं उन बच्चों को चाहिए कि वह ज्यादा से ज्यादा अपने खेल पर ध्यान दें और ज्यादा समय खेल में निपुणता लाने में बिताएं, उन्होंने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि वह हरियाणा के लिए इतने मेडल लेकर आए जिससे दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलती रहे।