एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में भावी सीएम कमलनाथ ने कहा, सरकार बनते ही 10 दिन में करेंगे किसानों का कर्जा माफ़

ख़बरें अभी तक। मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शपथ लेने से पहले NDTV को बताया था कि वे दस दिनों से पहले ही किसानों का कर्ज माफ कर देंगे. कमलनाथ ने कहा कि मैंने इसको लेकर आज अधिकारियों के साथ बैठक भी की है. हम दस दिनों से पहले ही तय कर लेंगे. बैंक बिजनेसमैनों का कर्ज माफ कर रहे हैं तो किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया जा सकता.’

बता दें, कमलनाथ आज 1.30 बजे मध्य प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेंगे. कमल नाथ के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के काफी लीडर आ सकते है. वहीं राहुल गांधी भी कमलनाथ के शपथग्रहण में शामिल होंगे. वहीं 5 राज्यों में हुए चुनावों में कांग्रेस ने करीब 3 राज्यों में सरकार बनाई है.