रेलवे ग्रुप सी का रिजल्ट करेगा जारी, पैसे रिफंड की प्रकिया भी हुई शुरु

ख़बरें अभी तक। रेलवे बोर्ड  ग्रुप सी असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) टेक्नीशियन परीक्षा का रिजल्ट को जल्द ही जारी कर सकता है. जानकारी के अनुसार रेलवे  20 दिसंबर तक जारी कर सकता है. ग्रुप सी का रिजल्ट 18, 19 और 20 दिसंबर को जारी किया जा सकता है. सभी परीक्षार्थी अपना रिजल्ट  RRB की सभी वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

बता दें कि उम्मीदवार पहले स्टेज की परीक्षा में पास होने के बाद दूसरे स्टेज की सीबीटी में भाग ले सकेंगे. दूसरे स्टेज की परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी. दूसरे स्टेज की सीबीटी की परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल से जुड़ी जानकारी एग्जाम से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी. जबकि इस परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी होगा.

साथ ही रेलवे भर्ती बोर्ड ने फीस रिफंड करनी शुरू कर दी है, अधिकतर उम्मीदवारों का गलत बैंक डिटेल के चलते रिफंड फेल हो गया है. ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी बैंक डिटेल सही करने का एक और मौका दिया जा रहा है. 18 दिसंबर यानी आज से सभी आरआरबी वेबसाइट्स पर एक लिंक एक्टिव किया जाएगा, जिसकी मदद से आप अपनी सही बैंक डिटेल सबमिट कर पाएंगे.