नेपाल: कॉलेज छात्रों की बस हुई हादसे का शिकार, 21 छात्रों की मौत

ख़बरें अभी तक। पड़ोसी देश नेपाल में कॉलेज छात्रों की बस एक भीषण हादसे का शिकार हो गई, बता दें कि सभी छात्र बॉटनी फील्ड ट्रिप से लौट रहे थे उस वक्त ये हादसा हो गया. इस हादसे में 21 छात्रों की मौत हो गई है जबकि 15 घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बस पहाड़ी रास्ते से होकर गुजर रही थी. इसी दौरान ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और बस करीब 1640 फीट नीचे तक फिसल गई.

बस में इछुक पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट के इंस्ट्रक्टर्स और छात्र सवार थे. वे सभी एक फॉर्म विजिट करने गए थे. बताया जा रहा है कि काठमांडू से 400 किलोमीटर दूर स्थित रामड़ी नाम के गांव के पास यह हादसा हुआ है. रिमोट इलाका होने की वजह से यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. नेपाल में खराब सड़कों और वाहनों के सही तरीके से रखरखाव नहीं होने के चलते इस तरह के हादसे आम हैं. पिछले सप्ताह ही वहां पहाड़ी रास्ते से गुजर रहे एक ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया था. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई थी.