अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस पर हमला

ख़बरें अभी तक।  उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र फकीरपुरा चौकी के आदर्श नगर में अवैध रूप से चल रही शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने मौके पर पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। साथ ही लेपर्ड पर चल रहे सिपाही मुनीश और चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह के ऊपर लाल मिर्च डाल दी। इससे दोनों पुलिसकर्मी गिर गए, बाइक गिरते ही स्थानीय लोगों ने बाइक में तोड़फोड़ की,पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र और घरों की तलाशी ली। जहां पुलिस को जमीन के अंदर शराब बनाने का खमीर मिला और बहुत सी छोटी-छोटी भट्टियां मिली जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया।

सीओ सिविल लाइन राजेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की जा रही थी। जिसमें छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया। पुलिस की बाइक के साथ भी तोड़फोड़ की गई है। इसमें एक सिपाही और दरोगा घायल हो गए। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जल्द ही इन लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।