मध्यप्रदेश में आज ( मंगलवार )कई मंत्रियों ने ली मंत्री पद की शपथ

ख़बरें अभी तक। मध्यप्रदेश में मंगलवार को दोपहर 3 बजे से मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह शुरु हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश कांग्रेस के 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। वहीं सबसे पहले विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने मंत्री पद की शपथ ली, उसके बाद वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने शपथ ली और तीसरे नंबर पर हुकुम सिंह कराड़ा ने शपथ ली।

वहीं अरुण भनोत, जबलपुर से पश्चिम सीट से विधायक, सुरेंद्र हनी कुछी से विधायक, सचिन यादव कसरावद से विधायक, पद्दुमन सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया बमौरी से विधायक, लखन घनघोरिया जबलपुर से विधायक, कमलेश्वर पटेल सिहावल से विधायक, इंदौर के फायर ब्रांड नेता व राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव जीतू पटवारी ने मंत्री पद की शपथ ली, जीतू पटवारी इंदौर के राऊ से विधायक है।

दिग्विजय के बेटे जयवर्धन सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली ये राघौगढ़ से दूसरी बार विधायक चुने गए है। एडवोकेट हर्ष यादव ने मंत्री पद की शपथ ली जो देवरी से दूसरी बार विधायक है। उमंग सिंघार ने मंत्री पद की शपथ ली। प्रभु राम चौधरी, प्रियवृत सिंह, सुखदेव पानसे, वरिष्ठ नेता आरिफ अकील, गोविंद सिंह, बाला बच्चन, ब्रजेंद्र सिंह राठौर, निर्दलीय विधायक प्रदीप जयसवाल, लाखन सिंह यादव, तुलसीराम, इमरती देवी, ओमकार मरकाम मंत्री पद की शपथ ली।