मनोहर सरकार ने पहली बार बड़े स्तर पर खिलाड़ियों को दी गई नौकरी, 14 पदक विजेता बने जूनियर कोच

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में  कई सालों से सरकारी नौकरी को तरस रहे खिलाड़ियों का इंतजार खत्म हो गया है। पहले चरण में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के 14 पदक विजेता खिलाड़ियों को जूनियर कोच बनाया गया है। सभी खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र थमाते हुए जिले भी आवंटित कर दिए गए। इसके अलावा खेल महकमे ने 47 खिलाड़ियों के नामों की सिफारिश मुख्य सचिव को भेजी है जिन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। साथ ही 53 अन्य खिलाड़ियों के आवेदन पत्रों की जांच अंतिम चरण में है जिन पर फैसला जल्द किया जाएगा।

बता दें कि मौजूदा सरकार में अभी तक केवल तीन खिलाड़ियों को नौकरी मिली थी। पदक विजेता खिलाड़ियों को नौकरी का सूखा खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार ने विगत 5 सितंबर को नियमों में बदलाव किया था। इसके तहत पूर्व सरकारों में नौकरी से वंचित रहे खिलाड़ियों को वरीयता के आधार पर नौकरी देने का प्रावधान किया गया।

 

ये खिलाड़ी बने कोच

  1. पूजा चौधरी -ताइक्वांडो -सोनीपत
  2. सावन कुमार कलकल -रोइंग   -पंचकूला
  3. रेनू -बॉक्सिंग -रेवाड़ी
  4. हरदीप सिंह -कुश्ती -जींद
  5. पूनम रानी -हॉकी -हिसार
  6. संग्राम दहिया -शूटिंग -गुरुग्राम
  7. संदीप कुमार -एथलेटिक -जींद
  8. राजेश कुमार -कुश्ती -करनाल
  9. सोनिया लाठर -बॉक्सिंग -रोहतक
  10. किरण -कुश्ती -हिसार
  11. भूपेंद्र -एथलेटिक -फरीदाबाद
  12. दीपक -क्रिकेट -सोनीपत
  13. राजेश -तीरंदाजी -रोहतक
  14. तारीफ -तीरंदाज -झज्जर