बांग्लादेश: आमचुनावों के लिए मतदान शुरु, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

ख़बरें अभी तक।  बांग्लादेश आम चुनाव हो रहे है। आम चुनावों के लिए आज सुबह से मतदान शुरु हो गया है। इन चुनावों में जीत कर प्रधानमंत्री शेख हसीना के चौथी बार देश की सत्ता संभाल सकती है। चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। चुनाव प्रचार के दौरान सरकार पर विपक्षी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई के आरोप लगते रहे हैं। इसी बीच स्थानीय मीडिया के अनुसार, बांग्लादेश में अवामी लीग और बीएनपी समर्थकों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत और 10 लोग घायल हो गए हैं।

वहीं इन आम चुनावों में सेना के हजारों जवानों समेत छह लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी, अर्धसैनिक बल और पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। अफवाहों से बचने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। प्रमुख विपक्षी नेता बेगम खालिदा जिया के जेल में होने की वजह से माना जा रहा है कि शेख हसीना रिकॉर्ड चौथी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बन सकती हैं। भारत के लिहाज से आवामी लीग की मुखिया शेख हसीना का प्रधानमंत्री बनना ज्यादा मुफीद माना जा रहा है। क्योंकि उनके कार्यकाल में दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आया है। वह लगातार तीन बार से प्रधानमंत्री हैं।