भारत रत्न सचिन तेदुंलकर के कोच पद्मश्री विजेता रमाकांत आचरेकर का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

ख़बरें अभी तक। देश को महान खिलाड़ी औऱ भारत रत्न सचिन तेदुंलकर जैसे खिलाड़ी देने वाले  देने दिग्गज क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर की मृत्यु पर प्रधानमंत्री मोदी ने दु:ख प्रकट करते हुए एक ट्वीट में कहा है कि ‘रमाकांत आचरेकर गुरु परंपरा की एक चमकती हुई मशाल थे. एक उत्कृष्ट गुरु, जिन्होंने वर्षों तक क्रिकेट की प्रतिभाओं को निखारा. उन्होंने जिन रत्नों का प्रशिक्षित किया उन्होंने देश को अपार गौरव दिलाया. उनका निधन खेल जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मेरी संवेदनाएं. बता दें कि आचरेकर को 2010 में पद्मश्री और वर्ष 1990 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

साथ ही बता दे कि आस्टेलिया में खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेले.